चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सदन में बजट 2022 पेश (haryana budget 2022) करते हुए महिलाओं को कई सौगाते दी हैं. सीएम ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हरियाणा की महिलाओं ने खेल से लेकर राजनीति तक के क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है. आपको बता दें कि खट्टर सरकार ने पिछले बजट में महिलाओं के लिए कुछ खास घोषणाएं नहीं की थी, लेकिन इस बार कई घोषणाएं की हैं.
सदन मेंं बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्व. सुषमा स्वराज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी भारत की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा थीं. उन्होंने कहा कि आज वे उनके नाम पर राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा करते हैं. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर चुकी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और 5 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही, सीएम ने कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि इस गरिमापूर्ण सदन का प्रथम अध्यक्ष होने का गौरव एक महिला को प्राप्त है. शन्नो देवी हरियाणा विधानसभा की पहली अध्यक्ष बनीं थीं. इसी तरह पहली महिला उपाध्यक्ष बनने का गौरव लेखवंती जैन को ही प्राप्त है.
बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं. महिला उद्यमियों के लिए महिला मातृशक्ति उद्यमति योजना की शुरुआत करने की घोषणा की. साथ ही, सीएम ने 5 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार की महिलाओं को 3 लाख रुपये तक के आसान ऋण, 3 साल के लिए 7 फीसदी की दर से ऋण देने का ऐलान किया. वहीं, सीएम ने प्रदेश में काम करने वाली महिलाओं के रहने के लिए महिला हॉस्टल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह हॉस्टल फरीदाबाद, गुरुग्राम और पंचकूला शहर में बनेंगे, जिससे कामकाजी महिलाओं को रहने और खाने की परेशानियों से निजात मिल सकेगी.
बजट में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं. बेटियों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने किए तीन नए सरकारी महिला कॉलेज खोलने की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि भिवानी और सोनीपत जिले में ये सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे, ताकि बेटियों को दूर शहरों का रुख न करना पड़े. ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 हजार स्वयं सहायता समूह बनाने का ऐलान किया गया. सरकार भी स्वयं सहायता समूहों की मदद करेगी. सीएम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2022 Live: मुख्यमंत्री मनोहर लाल पढ़ रहे हैं हरियाणा का बजट