चंडीगढ़: हरियाणा की सरकार ने इस बार खेल बजट में बढ़ोतरी की है. पिछले साल की राशि की तुलना में इस बार 12.80 फीसदी राशि ज्यादा रखी गई है. इस बार खेल के लिए 394.09 करोड़ का बजट रखा गया है.
हरियाणा के बजट में खिलाड़ियों के लिए की गई 5 बड़ी घोषणाएं - बजट खेल 2020
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1,42,343.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछला बजट 1.32 लाख करोड़ का था. इस बार सीएम ने खेल को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं. यहां हम आपको बता रहा हैं खेल के लिए सीएम द्वारा की गई 5 बड़ी घोषणाएं.
हरियाणा बजट 2020
शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्रदेश को देश के स्पोट्स हब के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बजट भाषण में सोनीपत के राई में बनने वाला खेल विश्वविद्यालय का जिक्र किया.
- बजट में सरकार ने खिलाड़ियों के लिए दैनिक खुराक भत्ता 150 से बढ़ाकर 250 रुपये कर करने का निर्णय लिया है. जिससे 400 खिलाड़ियों को फायदा होगा.
- बजट भाषण में कहा गया कि पारदर्शी तरीके से नौकरी देने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी ( भर्ती एंव सेवा शर्तें ) नियम , 2018 बनाए गए हैं. पात्र खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पदों में 3 प्रतिशत तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
- खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. खिलाड़ियों के लिए समुचित संख्या में छात्रावासों का भी निर्माण किया जाएगा.
- बजट में युवा मंडलों की संख्या में वृद्धि करने तथा रजिस्ट्रर्ड युवा मंडलों की गतिविधियों के लिए बजट में समुचित वृद्धि करने की बात कही है.
- सरकार ने इस बार का खेल बजट 394.09 करोड़ रुपये रखी है. जोकि पिछले साल की राशि की तुलना में इस बार 12.83 फीसदी राशि ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं