दिल्ली/चंडीगढ़:ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Ellenabad ByPoll) के लिए बीजेपी (BJP) आज अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है. इस सीट पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP-JJP Alliance) मिलकर चुनाव लड़ेगा, हालांकि उम्मीदवार बीजेपी का रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए गोपाल कांडा के छोटे भाई गोविंद कांडा (govind kanda) का नाम सबसे आगे चल रहा है.
खास बात ये है कि गोविंद कांडा (govind kanda) आज दिल्ली में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawde) और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मिले. दिल्ली में ही आज बीजेपी की अहम बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद गोविंद कांडा के नाम पर बीजेपी मुहर लगा सकती है. दो दिन पहले ही चंडीगढ़ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (BJP Election Committee Meeting) में ऐलनाबाद सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई थी. जिसके बाद कुल 17 नाम दिल्ली भेजे गए थे, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा प्रबल दावेदारी गोविंद कांडा की बताई जा रही है.
आपको बता दें कि ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए अब तक सिर्फ इनेलो ने ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. अभय चौटाला (Abhay Chautala) इनेलो की तरफ से ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ेंगे. जबकि कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐलनाबाद उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे. जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को की जाएगी.