चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन दिनों लगातार दिल्ली का दौरा कर संगठन के लोगों और सरकार के मंत्रियों से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.
बीते दिनों उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों के दौरान प्रदेश के ताजा हालात और आने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई थी.