हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ - ओम प्रकाश धनखड़ नितिन गडकरी मुलाकात

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एक के बाद एक दिल्ली का दौरा कर संगठन और सरकार के मंत्रियों से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.

Haryana BJP President met Union Road Transport Minister Nitin Gadkari
दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले ओम प्रकाश धनखड़

By

Published : Jul 31, 2020, 12:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन दिनों लगातार दिल्ली का दौरा कर संगठन के लोगों और सरकार के मंत्रियों से मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.

बीते दिनों उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों के दौरान प्रदेश के ताजा हालात और आने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई थी.

ये भी पढ़ें:पहलवान बबीता फोगाट को बनाया गया हरियाणा खेल विभाग का उप निदेशक

वहीं ओम प्रकाश धनखड़ ने बीते दिनों देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ओम प्रकाश धनखड़ गरीब, किसान से जुड़े मुद्दों की बहुत अच्छी समझ रखते हैं और उनके विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. उनके नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details