चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के इस संकल्प पत्र में 15 चैप्टर और 248 प्वाइंट हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का नाम 'म्हारे सपनों का हरियाणा' दिया है. बीजेपी का ये संकल्प पत्र 'राम राज्य' के सिद्धांतों पर आधारित है. इस लिए बीजेपी ने इस 'संकल्प पत्र' में बीजेपी ने हर वर्ग को शामिल किया है.
गरीब तबके और अनाथ बच्चों के लिए बीजेपी का 'संकल्प'
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गरीब तबके के लोगों भी जगह दी है और उनके लिए भी कई बड़े ऐलान किए है. इतना ही नहीं बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के जरिए ये भी संकल्प लिया है कि जिन बच्चों के माता-पिता का पता नहीं, उनका ख्याल शादी होने तक राज्य सरकार रखेगी.
कमजोर तबके को भी मिलेंगे अवसर
- 'अंत्योदय मंत्रालय का किया जाएगा गठन'
- 'कुशल कारीगरों को तीन लाख रुपए का बिना गारंटी दिया जाएगा लोन'
- 'जिन बच्चों के माता-पिता का पता नहीं, उनका ख्याल शादी होने तक राज्य सरकार रखेगी'