चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल कर रही है. अगले विधानसभा चुनाव साल 2024 में होने हैं. इसके लिए बीजेपी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. गुरुवार को हरियाणा बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने पत्रकारों से इसी को लेकर चर्चा की. विनोद तावड़े ने कहा कि वे प्रभारी होने के नाते 11 महीने से प्रदेश में प्रवास कर रहे हैं. इस दौरान वे आम लोगों, कार्यकर्ताओं, मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि गठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही है.
बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा को देश में अव्वल राज्य बनाने के काम में जुटी हुई है. कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने संघर्ष का माहौल होते हुए भी तिरंगा यात्रा सफल बनाई है. कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा है, जान झोंककर कर संघर्ष कर रहा है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर विनोद तावड़े ने कहा कि सभी कार्यकर्ता नाराज या सभी खुश हों ऐसा किसी सरकार में नहीं होता. कुछ नाराज हैं उसकी नाराजगी दूर करने का प्रयास सभी कर रहे हैं.
हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का बयान, '2024 में 55 फीसदी वोटों के लिए पार्टी कर रही है काम' ऐलनाबाद उपचुनाव पर विनोद तावड़े ने कहा कि कुछ बातें कर पाए तो ये सीट जीती जा सकती है. कल ही मैंने सीएम, डिप्टी सीएम और दोनों पार्टियों के अध्यक्षों के साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं. इस पर चर्चा की है. मुझे पक्का विश्वास है, इसमें सफलता मिलेगी. प्रधानमंत्री की तरफ से सीएम की सराहना पर कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री बारीकी से हर चीज को देखते हैं. उनके पास सरकार की खबरें होती हैं. हमारी सरकार जो काम कर रही है उससे जनता भी खुश है और शीर्ष नेतृत्व भी खुश है.
तावड़े ने कहा ये किसान आंदोलन नहीं कुछ संगठनो का आंदोलन है. हरियाणा में 11 फसलों की एमएसपी मिल रहा है. इसको लेकर किसान खुश हैं. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में एनर्जी है और मैं इसमें अलग ऊर्जा देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी को 37 फीसद वोट मिला था. 2024 में इसे 55 फ़ीसदी तक लेकर जाना है. हरियाणा की गठबंधन सरकार में अच्छा तालमेल है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार अपने मंत्रियों को झूठ बोलना सिखा रही है: किरण चौधरी