- किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बड़ा बयान
- सैकड़ों लोग 26 जनवरी के बाद हुए लापता
- हमारे जारी किए गए नंबरों पर आ रहे हैं सैकड़ों फोन
- कितने लोग गिरफ्तार किए दिल्ली पुलिस दे जानकारी- चढूनी
LIVE: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत - haryana big stories
17:41 January 31
सैकड़ों लोग 26 जनवरी के बाद हुए लापता- चढूनी
15:24 January 31
झज्जर में किसानों ने डीघल टोल कराया फ्री
- झज्जर में डीघल टोल फिर हुआ टोल फ्री
- दो दिन से चालू हो गया था टोल
- आज फिर से किसानों ने डीघल टोल को कराया फ्री
- दो दिन से लगने लगा था वाहनों का टोल
- किसानों ने फैसला कर टोल को फिर से फ्री कराया
14:23 January 31
सोनीपत के नांगल कलां गांव में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
- सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों को मिला सोनीपत के स्थानीय ग्रामीणों का साथ
- सोनीपत के नांगल कलां गांव से ग्रामीणों व किसानों ने निकाला 40 गांवों में ट्रैक्टर मार्च
- किसानों व ग्रामीणों को समझाने के लिए ग्रामीण व किसान कर रहे हैं ट्रैक्टर मार्च
- ग्रामीण बोले- किसानों के धरने को हमारा पूरा सहयोग
- आज ये ट्रैक्टर मार्च राई ब्लॉक के 40 गांवों में होगा
- 'जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक दिल्ली के बॉर्डर खाली नहीं करेंगे'
14:08 January 31
करोड़ों के सांड को लेकर किसान आंदोलन में लेकर पहुंचा किसान
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें
करोड़ों के सांड को लेकर किसान आंदोलन में लेकर पहुंचा किसान
सोनीपत के गांव नांगल कलां का रहने वाला है सांड का मालिक जोगेंद्र
हर रोज़ हजारों रुपये का ख़र्चा होता है कर्ण नाम के सांड पर
'जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे सांड कर्ण के साथ यही रहेंगे'
14:02 January 31
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
- सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत
- सिंघु बॉर्डर पर अब तक 14 किसान गंवा चुके हैं अपनी जान
- गोहाना के कोहला का रहने वाला था मृतक किसान
- 58 वर्षीय दिलबाग की सर्दी के चलते मौत होने की आशंका
- किसान आंदोलन में वॉलिंटियर के रूप में नियुक्त था मृतक दिलबाग
- रात भर वॉलिंटियर के तौर पर पहरेदारी करने के बाद सुबह टेंट में पहुंचा था
- 30 नवम्बर से लगातार दे रहा था धरने में बतौर वॉलिंटियर ड्यूटी
13:53 January 31
बिग ब्रेकिंग लाइव अपडेट
- किसान आंदोलन से बीजेपी को एक और झटका
- पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बीजेपी छोड़ी
- किसानों के समर्थन में बीजेपी छोड़ने का फैसला
- इनेलो से बीजेपी में आए थे बलवान सिंह दौलतपुरिया
- इनेलो की तरफ से फतेहाबाद सीट से विधायक रह चुके दौलतपुरिया