हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट - पिछड़ा आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

हरियाणा पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर राज्य पिछड़ा आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. हरियाणा में सितंबर महीने में पंचायत चुनाव होने हैं.

Haryana Backward Classe Commission
Haryana Backward Classe Commission

By

Published : Aug 30, 2022, 8:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के संबंध में प्रदेश भर में लोगों से रूबरू होकर एकत्र किए गए सुझावों के आधार पर तैयार की गई अपनी रिपोर्ट (Backward Commission submitted report to CM) मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी है.

पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह (Haryana Backward Classe Commission) की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में आरक्षण का लाभ देने के लिए राज्य भर में लोगों से सुझाव एकत्र किए गए हैं. इसके अलावा राष्टीय व राज्य स्तरीय विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी सुझाव लिए गए. आयोग के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर से एकत्र सुझावों के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यमंत्री को सौंपी.

इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह, आयोग के सदस्य एस के गक्खड़, सदस्य श्याम लाल जांगड़ा, अनुसूचित जाति एवं पिछडे़ वर्ग कल्याण विभाग के आयुक्त एवं सचिव राजीव रंजन, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव मुकुल कुमार भी मौजूद रहे.

हरियाणा में पंचायात चुनाव- हरियाणा में इस बार 71 हजार 741 पदों पर चुनाव होने हैं. इनमें 6 हजार 228 सरपंच, 62 हजार 22 पंच और 30 हजार 380 ब्लॉक समिति के पदों पर चुनाव होंगे. राज्य सरकार ने सभी डीसी को 22 जुलाई तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन करने के आदेश दिए हैं. हरियाणा पंचायत विभाग ने पंचायती चुनाव को लेकर 22 जुलाई को अधिसूचना जारी कर चुका है. इस अधिसूचना में राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) करवाने के निर्देश दिए हैं.

हरियाणा में पंचायत चुनाव कब होगा- चुनाव इस अधिसूचना में कहा गया है कि 30 सितंबर तक हरियाणा में पंचायत चुनाव, पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव करवाए जाएं. कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा खंड की ग्राम पंचायत संभालखा को छोड़कर हरियाणा की सभी पंचायतों के चुनाव करवाने के आदेश दिए गए हैं. अधिसूचना के मुताबिक चुनाव आयोग को इस समय अवधि के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पंचायत चुनाव की इस अधिसूचना के मुताबिक कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की संभालखा ग्राम पंचायत में चुनाव बाद में कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details