चंडीगढ़: मनोहर लाल सरकार के इस बार के कार्यकाल का अंतिम विधानसभा सत्र अगस्त के पहले सप्ताह में संभावित है. इस बार के सत्र में हरियाणा की जनता के लिए सरकार काफी बड़ी सौगात दे सकती है. विधानसभा सत्र के 2 महीने बाद ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. सरकार के आखिरी साल का यह तीसरा सत्र होगा.
अगस्त में होगा विधानसभा सत्र, कंवर पाल गुर्जर ने दिए संकेत - chandigarh
विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने सरकार के इस साल के तीसरे विधानसभा सत्र के संकेत दिए हैं.
![अगस्त में होगा विधानसभा सत्र, कंवर पाल गुर्जर ने दिए संकेत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3473855-thumbnail-3x2-kkk.jpg)
डिजाइन फोटो
विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 2 विधायक रणबीर गंगवा और केहर सिंह के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए हैं. इनके अलावा जेजेपी को समर्थन करने वाले चार विधायकों का मामला अभी लटकता दिख रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर
वहीं नेता प्रतिपक्ष की खाली पड़ी कुर्सी पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि किरण चौधरी को पत्र भेजा गया है. वे विधायक दल की नेता हैं. इसके लिए कांग्रेस के विधायकों कों द्वारा प्रस्ताव आने के बाद फैसला लिया जाएगा.
Last Updated : Jun 5, 2019, 2:11 AM IST