चंडीगढ़: हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अभिभाषण पढ़ा और नई सरकार का रोडमैप पेश किया. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कई घोषणाएं की.
सीएम की घोषणाएं
हर विधानसभा क्षेत्र को 5 करोड़ रुपये दिये जाएंगे
सीएम ने कहा कि कहा सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र के 5 करोड़ के काम की सूची पहुंचा दें. उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास का काम करेगी. सीएम ने कहा हमारे साथ 57 विधायक हैं.
जानिए विधानसभा की कार्यवाही में आज मुख्यमंत्री ने क्या-क्या कहा ? सीएम ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र कांग्रेस के घोषणा पत्र का वित्त विभाग से आंकलन कराया हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र का वित्तीय इम्प्लीकेशन 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपये है
जबकि बीजेपी के घोषणा पत्र का वित्तीय इम्प्लीकेशन 32 हजार करोड़ रुपये और जेजेपी का 38 हजार करोड़ रुपये है
हम 56 फीसदी जनादेश के साथ सरकार चला रहे- सीएम
उन्होंने कहा कि 2009 में हुड्डा सरकार बनी थी जिसमें 67 से 40 विधायक रह गए थे कुल 45 फीसदी लोगों का वोट कांग्रेस को मिला था जोकि मैनडेट के खिलाफ था. सीएम ने कहा 2014 में हमारा वोट शेयर 33 फीसदी था जो अब बढ़कर 36 फीसदी हो गया है. जेजेपी और निर्दलियों के वोटों को भी मिला लें तो कुल 56 फीसदी जनादेश के साथ सरकार चला रहे हैं.
इसपर कांग्रेस की गीता भुक्कल ने कहा फिर बीजेपी के मंत्री क्यों हार गए. जवाब में सीएम ने कहा बहुत बड़े-बड़े लोग हार गए कर्ण दलाल चुनाव हार गए कुलदीप शर्मा और रणदीप सुरजेवाला चुनाव हार गए.
घोषणा पत्र के क्रियान्वयन पर कमेटी बनेगी- सीएम
सीएम ने कहा हम दोनों दलों के घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए अनिल विज की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय एक कमेटी बनाएंगे. इस कमेटी में अधिकारी भी रहेंगे. सीएम ने कहा हरियाणा में उद्योग 75 फीसदी प्रदेश के नागरिकों को नौकरी दे ऐसा हम चाहते है अगर कोई उद्योग 95 फीसदी हरियाणा के युवाओं को रोजगार देगा तो उसे विशेष लाभ दिया जाएगा.
हरियाण में 28 फीसदी बेरोजगारी को सीएम ने नकारा
सीएम ने कहा कि एक मैगजीन ने 28 फीसदी बेरोजगारी हरियाण में दिखाई है. हम इसे बिल्कुल नहीं मानते हैं ये रिपोर्ट जिसने बनाई मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता. सीएम ने कहा प्रदेश में बेरोजगारी तो हैं मैं मानता हूं लेकिन इतनी भी नहीं है.
65 फीसदी गांवों में 24 घंटे बिजली- सीएम
सीएम का बयान हरियाणा के 65 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. रूरल ओर डोमेस्टिक में 18 घंटे से 20 घंटे बिजली दी जा रही है. एग्रीकल्चर फीडर में 8 से 10 घंटे बिजली दी जा रही है. इंडस्ट्री को महीने की 23.50 घंटे की एवरेज है.
ट्यूबवेल में 5 स्टार मोटर दी जाएगी- सीएम
सीएम ने कहा ट्यूबवेल में 5 स्टार मोटर दी जाएगी. 5 स्टार की मोटर ग्लोबल टेंडर से की गई है , 15 हजार मोटर खरीदी गई हैं. ग्लोबल टेंडर में गुजरात की कंपनी है ऐसे में इसमे सरकार का कोई हाथ नहीं है. 5 स्टार मशीन को खरीदने का अतिरिक्त खर्च सरकार वहन करेगी. 12 हजार कनेक्शन देने शुरू हो गए हैं. हमारा मकसद बिजली बचाना है, 31 दिसंबर तक 84 हजार कनेक्शन दिए जाएंगे.
मेवात में डॉक्टर जाने को तैयार नहीं- सीएम
सीएम ने बताया कि आज 1450 के एमबीबीएस में दाखिले हुआ है , 2014 में ये संख्या 750 थी. स्वास्थ्य पर सीएम ने कहा मेवात में डॉक्टर आने को तैयार नहीं हैं.
पराली पर क्या बोले सीए?
सीएम ने कहा कि पराली जलाने के मामले हरियाणा में बहुत कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने में पराली जलाने के 4341 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि पराली न जलाई जाए इसके लिए सख्ती की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाए इसके लिए कई तरह के प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. पराली प्रबंधन के लिए 10 हजार मशीने पिछले साल बांटी गईं. 14-15 हजार मशीने इस साल बांटी हैं. सीएम ने कहा कि 80 फीसदी मशीनों पर सब्सिडी दे रहे हैं.
सीएम ने जानकारी दी कि अगले साल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा. पूरे पानीपत जिले और थोड़ा हिस्सा करनाल, जींद और सोनीपत जिले का वो वेस्ट इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि अंबाला और यमुनानगर में पराली खरीदने की प्रकिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने सरकार के विजन पर उठाए सवाल, बोलीं- स्वार्थ के लिए बनाई गठबंधन की सरकार