चंडीगढ़ःहरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक (constable paper leak) जैसे मुद्दे एकदम ताजा हैं. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं. क्योंकि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पहले ही कह चुके हैं कि वो पेपर लीक और किसानों के मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे. इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेरोजगारी और क्राइम को भी बड़ा मुद्दा बताते हुए विधानसभा में रखने को कहा है, लेकिन सबसे ज्यादा हंगामे के आसार पेपर लीक के मुद्दे पर ही हैं.
पेपर लीक को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि सरकार परचून की तरह नौकरियां बेच रही है. अब तक लगभग एक दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार पेपर लीक पर चुप है लेकिन उसे विधानसभा में इस पर जवाब देना पड़ेगा. आपको बता दें कि 7 अगस्त को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा थी जिसका पेपर लीक हो गया और उसके बाद पेपर कैंसिल कर दिया गया. इसको लेकर प्रदेश के छात्रों ने भी कई जगह मोर्चा खोला हुआ है. वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.