हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मानसून सत्र का दूसरा दिन: पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा के अधिकार को लेकर लाया गया गैर सरकारी प्रस्ताव - Haryana Assembly Monsoon Sesssion

Haryana Assembly Monsoon Sesssion
Haryana Assembly Monsoon Sesssion

By

Published : Aug 9, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 10:44 PM IST

22:27 August 09

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार को 11 बजे से सत्र के तीसरे और आखिरी दिन की कार्यवाही शुरु होगी. दूसरे दिन सदन में दो विधेयक पारित किए गए और चार विधेयक सदन पटल पर रखे गए. इससे पहले दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू हुई. जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने नगरपालिका क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को सदन में उठाया. इस पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने साफ लफ्जों में कहा कि यदि कोई भी कॉलोनी निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है. तो स्वीकृति दी जाएगी.

हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन दो विधेयक पारित किए गए और चार विधेयक सदन पटल पर रखे गए. विस्तृत चर्चा के बाद पारित किए गए विधेयकों में दण्ड प्रक्रिया संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2022 और हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2022 शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, हरियाणा माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2022, हरियाणा जल संसाधन (संरक्षण, विनियमन तथा प्रबंधन) प्राधिकरण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2022, हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 और हरियाणा नगर पालिका (संशोधन) विधेयक, 2022 को सदन पटल पर रखा गया, जिन्हें विस्तृत चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.

18:35 August 09

पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा का हिस्सा लिया जाएगा- सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा का हिस्सा लिया जाएगा. इस यूनिवर्सिटी से किन्हीं कारणों से 1997 में हरियाणा की भागीदारी खत्म कर दी गई थी. अब फिर से हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए हिस्से की मांग की गई है. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, जबकि उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा की हिस्सेदारी की मांग उठाई है. हरियाणा पंजाब यूनिवर्सिटी में अपने हिस्से का पूरा खर्च देने को तैयार है. हरियाणा विधानसभा में पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा के अधिकार को लेकर गैर सरकारी प्रस्ताव लाया गया. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल गैर सरकारी प्रस्ताव लाई. गीता भुक्कल ने कहा चंड़ीगढ़ में बनी पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा को उसके हिस्से का हक नहीं मिल रहा है. जब विधानसभा में ये प्रस्ताव लाया गया. उस वक्त पंजाब के विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी और दो पंजाब के विधायक भी मौजूद थे. बता दें कि एसवाईएल की तरह ही पंजाब यूनिवर्सिटी भी हरियाणा और पंजाब के बीच एक विवादित मुद्दा है.

16:36 August 09

कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे नंबर पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सभी विधायकों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. सदन में सभी विधायकों ने खड़े होकर खिलाड़ियों के लिए तालियां बजाई. इस दौरान हरियाणा सरकार ने चौथे नंबर पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

13:18 August 09

सदन में असंध को जिला बनाने की उठी मांग

कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सदन में असंध को जिला बनाए जाने की मांग उठाई. इसके अलावा उन्होंने जलभराव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जलभराव की वजह से एक घर गिर गया. इसके अलावा एक जगह बिजली का फिटर भी गया जहां कई लोगो की जान जाने से बच गईं.

प्रदेश को टेंडरों को माध्यम से लूटा जा रहा -सदन के शून्य काल के दौरान विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि हरियाणा में एक सरकारी दुकान खुली हुई है, जिसमे एक नौजवान बैठा हुआ है. पूरे प्रदेश को टेंडरों के माध्यम से लुटा जा रहा है. PWD, B&R में कमीशन लिया जाता है.विधायक ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछते हुए कहा कि रजिस्ट्री घोटाला, शराब घोटाला का क्या हुआ. सरकार इस पर कड़ा संज्ञान ले.

हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन टूटी सड़कों को लेकर हंगामा हो गया. दरअसल झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश की खराब सड़कों का मुद्दा उठाया. इसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल इस मामले को लेकर भिड़ गए. डिप्टी सीएम ने विधायक गीता भुक्कल से कहा कि आप जमीन दिलवा दो हम बाईपास बना देंगे.

13:04 August 09

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है.

सदन में गूंजा मानेसर के कई गांवों में अधिग्रहित जमीनों का मुद्दा- पटौदी से विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने मानेसर के कई गांवों में 1810 एकड अधिगृहित जमीन का मुद्दा उठाया. उन्होंने इन जमीन को रिलीज करने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने जमीन अधिगृहण पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2011 में हुड्डा सरकार का दुस्परिणाम हम भुगत रहे है. हालांकि उनके इतना कहते ही कांग्रेस ने विरोध कर दिया.

डिप्टी सीएम ने दिया जवाब- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस जमीन को रिलीज करना संभव नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश हैं. सरकार विचार कर रही है कोई प्रावधान बनाया जाया जाए. कांग्रेस सरकार और अब के जमीन अधिग्रहण रेट में काफी अंतर है.

सीएम ने दिया जवाब- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर जमीन अधिग्रहण को लेकर कहा कि साल 2010 में जमीन अधिग्रहण का नोटिस हुआ था तो रेट कम थे. इसके खिलाफ कुछ किसान सुप्रीम कोर्ट गए जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया उसी आधार पर अधिग्रहण होगा. हम सीधा सीधा कुछ नहीं कर सकते लेकिन प्लाट देने में कंसेशन दे सकते हैं.

कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने सिविल हॉस्पिटल की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने सदन में सवाल पूछा कि नागरिक हॉस्पिटल को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने और सुविधाओं से परिपूर्ण कब तक किया जाएगा. इस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आश्वासन दिया कि इस वर्ष के अंत तक जमीन मुहैय्या करवा दी जायेगी.

11:42 August 09

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दूसरे दिन सदन में दो विधेयक पारित किए गए और चार विधेयक सदन पटल पर रखे गए. इससे पहले दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू हुई. जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने नगरपालिका क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के मुद्दे को सदन में उठाया. इस पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने साफ लफ्जों में कहा कि यदि कोई भी कॉलोनी निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है. तो स्वीकृति दी जाएगी.

Last Updated : Aug 9, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details