चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (Haryana assembly monsoon session) का आज दूसरा दिन है. भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों पर सख्ती के लिए सरकार सोमवार को सदन में 'हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन' बिल (Haryana Public Examination Bill) पेश कर सकती है. पिछले दिनों हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से कानून बनाने को लेकर भेजे प्रस्ताव के बाद यह बिल लाया गया है. बिल में सजा के तौर पर प्रॉपर्टी अटैच, कर्मचारियों की बर्खास्तगी आदि के प्रावधान रखे गए हैं. सदन में सजा के प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस ने किसान आंदोलन व पेपर लीक मामले में काम रोको प्रस्ताव व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं. ऐसे में सत्र के दौरान हंगामे के आसार रहेंगे. कांग्रेसी विधायक प्रश्नकाल में कई मुद्दों पर सरकार को घरने की तैयारी में हैं. विधायक निर्मल रानी कंप्यूटर शिक्षा पर सरकार से जवाब मांगेंगी तो अमरजीत ढांडा वृद्धावस्था पेंशन के नियमों की जटिलताओं पर सवाल करेंगे. रेणू बाला शिक्षा नीति-2003 के तहत प्राइवेट कॉलेजों को दी जाने वाली मान्यताओं पर स्थिति स्पष्ट करने को सरकार से पूछेंगी.
हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि कमीशन का संचालन 51 वर्षो पूर्व जनवरी 1970 में जारी गजट नोटिफिकेशन से ही हो रहा है. इसमें समय-समय पर बदलाव किया गया है. दिसंबर 1997 में अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड का नाम बदलकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग किया था.