हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ओम प्रकाश चौटाला का बयान, 'मेरी जेल अवधि पूरी हो चुकी फिर भी नहीं छोड़ा जा रहा' - op chautala latest statement

चौटाला ने कहा कि हम नौकरी देने की सजा भुगत रहे हैं. जिन अध्यापकों को हमने नौकरी दी, उनकी प्रमोशन भी हो चुकी है, लेकिन हम आज भी जेल में हैं.

ओपी चौटाला (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 7, 2019, 9:27 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तमाम दल प्रचार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में इनेलो सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने जींद जिले के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे वादे कर केन्द्र और प्रदेश में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादों को भूल गई.

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज चाहे किसी धर्म का व्यक्ति हो, व्यापारी वर्ग हो कमेरा हो या अन्य सभी वर्ग भाजपा से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आयु 85 वर्ष की हो चुकी है, मेरी जेल अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन मुझे छोड़ा नहीं जा रहा है.

'सत्ता के भूखे लोग पार्टी छोड़कर भागे, वहां भी लूट मचाएंगे'
ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले सत्ता के भूखे हैं. वे सत्ता के लालच में दूसरी पार्टियों में चले गए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग वहां जाकर लूट मचाएंगे. सत्ता में आने के बाद इनेलो हरियाणा को विकास की राह पर लेकर आएगी. बीजेपी ने झूठे वादे करके लोगों को बरगलाने का काम किया है. अब जनता इनकी बातों में नहीं आएगी. कुछ लोगों ने पार्टी में रहकर गद्दारी की है. ऐसे लोगों को प्रदेश की जनता पहचानती है और उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

'इनेलो सरकार में किसान कर्ज लेने वाला नहीं देने वाला बनेगा'

ओपी चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में वाहनों की कीमत से ज्यादा के चालान काटे जा रहे हैं. लोग ज्यादा जुर्माना होने के चलते अपने वाहनों को आग के हवाले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब चौधरी देवीलाल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो कोई टैक्स नहीं लगता था, बल्कि उन्होंने साइकिल पर लगने वाले टोकन को भी हटा दिया था. भाजपा ने देश में नफरत का बीज बो दिया है.

जात-पात के नाम पर आपस में लोगों को लड़वाया जा रहा है. चौटाला ने कहा कि आज भारत में 15 प्रतिशत मुसलमान हैं, लेकिन भाजपा ने एक भी मुसलमान को लोकसभा का टिकट नहीं दिया. इनेलो के शासन में हमने दूसरे देश और प्रदेश के लोगों को बुलाकर कारखाने लगाए लेकिन आज की सरकार की वजह से कारखाना लगाने वाले यहां से जा रहे हैं.

इससे प्रदेश में मजदूर और व्यापारियों का काम ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा से इनेलो की सरकार आने पर खुशहाली लौट आएगी. इनेलो की सरकार बनने पर किसान इतना खुशहाल होगा कि वह दूसरे लोगों से कर्ज नहीं लेगा, बल्कि उन्हें कर्जा देगा. चौटाला ने कहा कि हम नौकरी देने की सजा भुगत रहे हैं. जिन अध्यापकों को हमने नौकरी दी, उनकी प्रमोशन भी हो चुकी है, लेकिन हम आज भी जेल में हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: आज नामांकन वापस लेने का दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details