हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

News Today: देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए - हरियाणा में बारिश की संभावना

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

haryana and india top news today 9 july 2021
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

By

Published : Jul 9, 2021, 6:56 AM IST

  • फरीदाबाद (Faridabad) स्थित खोरी गांव (khori village) में आज प्रशासन तोड़फोड़ कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद जिला प्रशासन ने वहां रह रहे लोगों को मकान खाली करने के लिए काफी समय दिया. जिसके बाद फरीदाबाद प्रशासन आज खोरी गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. लिहाजा खोरी गांव और आसपास के इलाके में धारा-144 लगाई गई है.
  • देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (congress party) के कार्यकर्ता आज चंडीगढ़ में प्रदर्शन (protest in chandigarh) करेंगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पकौड़ा तलकर इस प्रदर्शन को अंजाम देंगे. खास बात ये है कि देश में पिछले कुछ समय में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद महंगाई काफी बढ़ गई है. ऐसे में आम आदमी का घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस इसी के विरोध में आज चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेगी.
  • हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के शिमला (shimla) के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आज अंतिम दर्शन के लिए वीरभद्र सिंह (virbhadra singh) की पार्थिव देह रखी जाएगी. इसके बाद सुबह 11:40 से दोपहर एक बजे तक कांग्रेस ऑफिस और वहां से 1 बजे रामपुर बुशहर ले जाया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे. नड्डा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिमला पहुंचेंगे.
  • पिछले कई दिनों से हरियाणा में बढ़ती गर्मी (heat wave in haryana) से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में आज हरियाणा का मौसम (Haryana Weather) दिन के समय कुछ राहत वाला हो सकता है. प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से हवाएं चलेंगी. दिन में आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक आज मध्य प्रदेश के चित्रकूट में शुरू होगी. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने कहा कि सीमित संख्या में क्षेत्र प्रचारक बैठक में शामिल होंगे, जबकि देश के विभिन्न हिस्सों से अन्य लोग ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details