हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में भीषण ठंड के चलते 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड के कारण हरियाणा सरकार मे 30 और 31 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश देने का ऐलान किया है.

haryana all schools closed due to  cold wave
हरियाणा के स्कूल बंद

By

Published : Dec 29, 2019, 8:07 PM IST

चंडीगढ़: भीषण ठंड के कारण हरियाणा सरकार ने 30 और 31 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश देने का ऐलान किया है. हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक के चलते बंद रहते हैं. ऐसे में स्कूल अब 16 जनवरी को खोले जाएंगे.

अब 16 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानि ऐसे में स्कूल अब 16 जनवरी को खोले जाएंगे.

आपको बता दें कि हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन का तापमान अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. ऐसे में सरकार ने स्कूलों की अवकाश का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विज ने ली चुटकी, ट्वीटर के जरिए भेंट की एओ ह्यूम की तस्वीर

गौरतलब है कि हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश में कई जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. तो वहीं सर्दी ज्यादा होने से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी से अभी लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details