चंडीगढ़: भीषण ठंड के कारण हरियाणा सरकार ने 30 और 31 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश देने का ऐलान किया है. हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक के चलते बंद रहते हैं. ऐसे में स्कूल अब 16 जनवरी को खोले जाएंगे.
अब 16 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानि ऐसे में स्कूल अब 16 जनवरी को खोले जाएंगे.