चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए केंद्र सरकार की तरफ से गठित की गई समिति (JP Dalal statement on MSP committee) का स्वागत किया है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला किसानों की आय बढ़ाने वाला साबित होगा. सरकार ने कमेटी में बड़े-बड़े विद्वान, प्रोफेसर और किसान यूनियन के सदस्यों को जगह दी है. साथ ही जीरो बजट कृषि को भी शामिल किया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एमएसपी कमेटी के लिए अपने सदस्यों का नाम नहीं दिए जाने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि आंदोलन करने वाले लोग अलग होते हैं लेकिन सरकार उम्मीद करती है कि जल्द ही किसान मोर्चा अपने सदस्यों के नाम सरकार को दे देगा. कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के प्रतिनिधियों को ही सरकार चलाने और कानून बनाने का अधिकार है. इसके अलावा किसी दूसरे तरीके से काम नहीं हो सकता. आंदोलन से देश में कोई भी फैसला नहीं किया जा सकता है. सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार के इस्तीफे देने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि यदि उनको धमकियां मिल रही थी, तो इस्तीफा इसका समाधान नहीं है. उन्हें सरकार से अपनी समस्या बता कर सुरक्षा मांगनी चाहिए.