चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रधान पद के लिए आज मतदान होना है. हरियाणा और चंडीगढ़ के कांग्रेस डेलिगेट्स अध्यक्ष पद के लिए चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में बने बूथ पर मतदान (Voting in Chandigarh for Congress President) करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. हरियाणा के 195 और चंडीगढ़ के 37 डेलिगेट्स इस चुनाव में मतदान करेंगे. मतों की गणना 19 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स (Haryana PCC Delegates) की सूची एक अक्टूबर को जारी की गई थी. इस लिस्ट में हरियाणा के बड़े नेताओं को खुश करने की कोशिश की गई. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में उन सभी 195 नेताओं के नाम शामिल हैं जो कांग्रेश अध्यक्ष चुनाव में मतदान करेंगे. डेलिगेट्स को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विरोध भी जताया था. सुरजेवाला ने कहा था कि डेलिगेट्स की लिस्ट में ज्यादातर लोग भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी मजबूत मानी जा रही है.
हरियाणा कांग्रेस रिटर्निंग ऑफिसर एपी सेठी, हरपाल ठाकुर और विपिन नेगी एपीआरओ बनाये गये हैं. चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा रिटर्निग ऑफिसर, कमल कांत पीआरओ हैं तो वही पंजाब कांग्रेस के रिटर्निंग ऑफिसर जतिंदर कोच्चर, पीआरओ संजय निरुपम हैं. प्रमुख तौर पर नेता प्रतिपक्ष हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा पार्टी कार्यालय में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. पूर्व रेल मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल भी वोट करेंगे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पंजाब कांग्रेस कार्यालय में वोट देंगे.