चंडीगढ़: हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए 19 जून को मतदान संपन्न हो चुका है. अब समय है उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसले यानि मतगणना का. मतदान में जनता जनार्दन ने किसे अपने नेता चुना है इसका फैसला बुधवार को होने वाला है. आज प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग (Haryana Urban body Election Counting) शुरु होगी.
हरियाणा की 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष और पार्षद के लिए 19 जून को मतदान हुआ था. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Haryana election commissioner) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स के लिए जनता ने वोट किया है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
हरियाणा में 19 जून रविवार को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस बार इन चुनावों में करीब 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं को छड़ोकर चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. प्रदेश की 46 निकायों के अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने करीब 4712 ईवीएम में बंद कर दिया.