चंडीगढ़: प्रदेश की राजनीति में चुनावों से पहले काफी हलचल देखने को मिल रही है. एक तरफ भाजपा को लगातार दुसरे दलों से आए नेताओं का फायदा मिल रहा है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य दलों की चिंताएं लगातार बढ़ रही है. बता दें कि मंगलवार के दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अगुवाई में झज्जर से पूर्व विधायक हरि राम वाल्मीकी और बल्लभगढ़ से पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बल्लभगढ़ से राजेंद्र बिसला ने इलाकों में चल रही आपसी लड़ाई को एक बड़ा कारण बताया है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी को मजबूत करना चाहते हैं. वहीं झज्जर से पूर्व विधायक हरि राम वाल्मीकि ने भी बीजेपी में आस्था जताई उन्होंने इस दौरान गोहाना और मिर्चपुर कांड के बाद हुड्डा से नाराजगी को कारण बताया है. बता दें कि दोनों नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की शर्त नहीं रखी गई है.
कौन हैं हरि राम वाल्मीकि?
हरि राम बाल्मीकि ने 2005 में झज्जर से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ा था. चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2009 में कांग्रेस की टिकट न मिलने पर कांग्रेस को अलविदा कह कर हलोपा ज्वाईन कर ली थी. इसके बाद 2014 में हलोपा को भी हरि राम वाल्मीकि ने छोड़ दिया था. अब 2019 लोकसभा चुनावों से पहले हरि राम वाल्मीकि ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.