चंडीगढ़: फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) यानी दोस्तों का दिन... वैसे तो दोस्ती के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर दिन दोस्ती का ही होता है. लेकिन फिर भी लोग अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के तौर पर मनाते हैं और आज अगस्त का पहला संडे है. लोग धूमधाम से दोस्तों के साथ इस दिन को मना रहे हैं. इस दिन कुछ लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं तो कुछ लोग गिफ्ट्स देते हैं. गिफ्ट देने और बैंड बांधने का चलन काफी समय से चला आ रहा है.
हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला 'फ्रेंडशिप डे' (Friendship Day) इंडिया में भी काफी पॉपुलर है. सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड के चलते बड़ी ही धूमधाम से दोस्ती-यारी के इस दिन को भारत के यूथ मनाते हैं. लेकिन भारत से पहले दक्षिण अमेरिकी देश खासकर पैराग्वे में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) काफी जोरो-शोरों से मनाया जाता था. यहां 1958 में पहले अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे का प्रस्ताव रखा गया था.
ये भी पढ़ें- दोस्ती की मिसाल:दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो युवक ने चंडीगढ़ से 420 किलोमीटर बाइक चलाकर अलवर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन