हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Happy Friendship Day: आज फ्रेंडशिप डे है, इसलिए दुनियाभर के लोग मनाते हैं दोस्ती का ये त्योहार - अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे

आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) है और हर साल अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के लिए हर कोई उत्साहित होता है.

happy friendship day celebrating in world
Happy Friendship Day: आज फ्रेंडशिप डे है, इसलिए दुनियाभर के लोग मनाते हैं दोस्ती का ये त्योहार

By

Published : Aug 1, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 9:07 AM IST

चंडीगढ़: फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) यानी दोस्तों का दिन... वैसे तो दोस्ती के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर दिन दोस्ती का ही होता है. लेकिन फिर भी लोग अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के तौर पर मनाते हैं और आज अगस्त का पहला संडे है. लोग धूमधाम से दोस्तों के साथ इस दिन को मना रहे हैं. इस दिन कुछ लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं तो कुछ लोग गिफ्ट्स देते हैं. गिफ्ट देने और बैंड बांधने का चलन काफी समय से चला आ रहा है.

हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाने वाला 'फ्रेंडशिप डे' (Friendship Day) इंडिया में भी काफी पॉपुलर है. सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड के चलते बड़ी ही धूमधाम से दोस्ती-यारी के इस दिन को भारत के यूथ मनाते हैं. लेकिन भारत से पहले दक्षिण अमेरिकी देश खासकर पैराग्वे में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) काफी जोरो-शोरों से मनाया जाता था. यहां 1958 में पहले अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे का प्रस्ताव रखा गया था.

इसलिए दुनियाभर के लोग मनाते हैं दोस्ती का ये त्योहार

ये भी पढ़ें- दोस्ती की मिसाल:दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो युवक ने चंडीगढ़ से 420 किलोमीटर बाइक चलाकर अलवर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन


दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे के अलग-अलग दिन हैं. 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) घोषित किया था. हालांकि, भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है.

अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है 'फ्रेंडशिप डे'


विश्व में लोगों के अलग-अलग जाति, रंग, लिंग, धर्म आदि के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस को अलग-अलग देशों के लोगों के लिए दोस्ती का एक मजबूत बंधन बनाने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है.

दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे के अलग-अलग दि

ये भी पढ़ें-दोस्त हो तो ऐसा: कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी, देखने वालों की जुटती है भीड़

Last Updated : Aug 1, 2021, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details