चंडीगढ़: श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इस बेहद खास मौके पर गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया गया है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो चंडीगढ़ में भी प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया गया.
चंडीगढ़ में प्रकाश पर्व की धूम
सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सिटी ब्यूटीफुल में खासी तैयारियां की गई. शहर के हर गुरुद्वारे को दुल्हन की तरह सजाया गया. गुरूद्वारा साहिब को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. सुबह से ही गुरु घर में शबद गायन, कीर्तन और रागी जत्थों की ओर से गुरु जी के वचनों का गुणगान किया गया.
दुल्हन की तरह सजे गुरुद्वारे, उमड़ी भीड़
प्रकाश पर्व के मौके पर जहां गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर धार्मिक समागम का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा लोगों ने प्रकाश पर्व के मौके पर लोगों की सेवा भी की. कहीं गरीब लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया तो कहीं मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया.