चंडीगढ़: हरियाणा में यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क तंत्र को मजबूत किया जाएगा. यातायात और भीड़ को कम करने के लिए हरियाणा सरकार राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 688.94 किलोमीटर लंबी 83 सड़कों को अपग्रेड करेगी. जिस पर कुल 383.58 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने इन सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 383.58 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके अलावा इन सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए प्लास्टिक कचरे का उपयोग करने की एक नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. जिससे इन सड़कों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और जनता इन सड़कों की सुविधा का अधिक समय तक लाभ उठा पाएगी.