चंडीगढ़: सेक्टर 19 से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 बदमाश दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. झपटमारी के ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक बदमाश बाइक पर खड़ा है और दूसरा बदमाश गली में बैठी महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो जाते हैं. महिला उनका पीछा करने की कोशिश करती है. लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने में कामयाब को जाते हैं. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.