हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा सरकार का तोहफा, ये सेवा फ्री में देने का ऐलान - haryana free-roadways-bus-service-for-womens

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन (Haryana Raksha Bandhan free bus) के मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. हरियाणा में सभी महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.

free-roadways-bus-service-for-womens-on-raksha-bandhan-2021-in-haryana
रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा सरकार का तोहफा, ये सेवा फ्री में देने का ऐलान

By

Published : Aug 22, 2021, 9:34 AM IST

चंडीगढ़:रक्षाबंधन (RakshaBandhan) पर हरियाणा की सरकार (Haryana Government) ने बहनों को मुफ्त यात्रा करने का तोहफा (Free Bus Service) दिया है. त्योहार को देखते हुए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा (Free Roadways Bus) की घोषणा की गई है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में सभी महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ नि: शुल्क यात्रा कर सकती हैं.

हरियाणा में 21 अगस्त दोपहर 12 बजे से 22 अगस्त रात 12 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध है. रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कोरोना वैक्सीन भी अनिवार्य है. बसों में केवल 50 प्रतिशत सीटें ही भरी जाएंगी. यात्रा करते समय सुरक्षा नियमों की पालना के तहत सामाजिक दूरी, मास्क तथा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना होगा.

यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा में स्थित किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए उपलब्ध होगी. इसमें दिल्ली व चंडीगढ़ भी शामिल है.


पिछले कई सालों की तरफ से इस बार भी हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन (Haryana Raksha Bandhan free bus) के मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. हरियाणा में सभी महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.

सरकार के इस फैसले को लेकर सिरसा जिले की महिलाओं में उत्साह दिखा. महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) का धन्यवाद किया और कहा कि हरियाणा सरकार का ये निर्णय बहुत ही सराहनीय है. बता दें कि, इस वर्ष रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया बड़ा तोहफा, महिलाओं ने इस तरह जाहिर की खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details