चंडीगढ़: गुरुवार को सेक्टर 20 में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक मकान में रूपयों के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों में मारपीट शूरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मकान नंबर 599 में एक ठेकेदार अपनी मजदूरी के पैसे लेने गया तो वहां मौजूद 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां तक की चाकू से वार कर ठेकेदार को घायल कर दिया गया. जिसके बाद लहू लुहान हालत में ठेकेदार रंजीत मुखिया को सेक्टर 32 में स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया गया. ठेकेदार रंजीत मुखिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अनिल भार्गव के नाम के एक व्यक्ति का राजस्थान में घर बनाया था. जिसकी बकाया रकम लेने के लिए गया था. जब वो वहां पहुंचा तो पहले अनिल ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी फिर उसके 3 साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वो घायल हुआ है.