चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है. दल बदल के मामले को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा विधानसभा स्पीकर के पास दायर याचिका पर अपना पक्ष रखने से पहले ही मंगलवार को इनेलो के चारों बागी विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
सुनिए राजदीप फोगाट और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर का बयान. स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने इनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. चारों विधायकों ने सुनवाई में अपना पक्ष रखने से पहले इस्तीफा देकर नया पेंच निकाल लिया है. स्पीकर ने बागी विधायकों को पेश होने के लिए 3 सितंबर तक का समय दिया था.
स्पीकर कंवरपाल गुर्जर को इस्तीफा सौंपते हुए पिरथी सिंह नंबरदार. दरअसल, 27 अगस्त को विधानसभा स्पीकर ने इस मामले में सुनवाई की थी, जिसमें अभय चौटाला की तरफ से बहस पूरी हो गई थी. स्पीकर ने बागी विधायकों को पेश होने के लिए 3 सितंबर तक का समय दिया था.
स्पीकर कंवरपाल गुर्जर को इस्तीफा सौंपते हुए राजदीप सिंह फोगाट. इससे पहले ही मंगलवार को जेजेपी समर्थक डबवाली विधायक नैना सिंह चौटाला, दादरी विधायक राजदीप सिंह फोगाट, नरवाना विधायक पिरथी सिंह नंबरदार और उकलाना विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दे दिया.
स्पीकर कंवरपाल गुर्जर को इस्तीफा सौंपते हुए अनूप धानक. अब इस मामले में ये सभी विधायक विधानसभा स्पीकर की कोर्ट में अपना-अपना पक्ष भी रखेंगे. इसके बाद स्पीकर फैसला सुनाएंगे.
स्पीकर कंवरपाल गुर्जर को इस्तीफा सौंपते हुए नैना चौटाला.