हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोपू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की गोली मारकर हत्या - sopu former president gurlal brar killed

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में डिस्को क्लब के बाहर सोपू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी.

Gurlal Brar shot dead in Chandigarh
गुरलाल बरार हत्या चंडीगढ़

By

Published : Oct 11, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 2:12 PM IST

चंडीगढ़: यूटी में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित क्लब के बाहर स्टूडेट्स ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह गाड़ी में बैठकर किसी का इंतजार कर रहा था. वारदात में गुरलाल को तीन गोलियां लगी हैं.

घटना देर रात की है, जब गुरलाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक क्लब के बाहर अपनी कार में बैठा हुआ था. तभी वहां तीन युवक आए और गुरलाल पर 7 गोलियां चलाई, लेकिन गुरलाल को तीन ही गोलियां लगी. सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुरलाल को पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपितों के बारे में पता लगाया जा सके.

सोपू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की गोली मारकर हत्या

वर्ष 2015 में गुरलाल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से सोपू की तरफ से चुनाव लड़ा था. शनिवार देर रात वह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक क्लब में किसी जानकार की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है.

ये भी पढ़ें-हिसार: कार में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

पुलिस की जांच में सामने आया कि गुरलाल बराड़ अक्सर क्लबों में आया करता था. बताया जा रहा है कि गुरलाल बराड़ के सोशल मीडिया अकाउंट से पता लगा कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास करीबी रहा है. फिलहाल इन सब पहलुओं पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details