हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राजकुमार सैनी ने साधा प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोले- जब विधायक के बेटे ही दे रहे पैसे तो कैसे कम होगा भ्रष्टाचार - हरियाणा में भ्रष्टाचार

(Lok Tantra Suraksha Party foundation day) लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार रोजगार में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार में नंबर वन पर है. सैनी ने यह बात अपनी पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 3, 2022, 8:35 AM IST

सोनीपत: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का पांचवां स्थापना दिवस (Lok Tantra Suraksha Party foundation day) शुक्रवार को शहर के एक निजी गार्डन में मनाया गया. पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विधायक के बेटे को ही पैसे देन पड़ रहे हैं तो भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा. प्रदेश सरकार रोजगार में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार में नंबर वन है. यह सरकार सिर्फ प्रदेश की जनता को मूर्ख बना रही है. जब विधायक के बेटे को ही इंस्पेक्टर लगने के लिए 49 लाख रुपये देने पड़ रहे हैं तो प्रदेश में भ्रष्टाचार कैसे कम (Corruption In Haryana) हुआ. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और चोरों को भी नहीं पता कि किस चोर को पैसे देने हैं.

राजकुमार सैनी ने केजरीवाल सरकार पर भी जमकर हमला (Raj Kumar Saini On Arvind Kejriwal Government) बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी अपने आप को नंबर वन बता रहे थे. इसका उदाहरण सभी के सामने है. केजरीवाल सरकार पर सीबीआई छापेमारी कर मामले दर्ज कर रही है. वहीं आदमपुर उपचुनाव के बारे में सैनी ने कहा कि अभी उन्हें वहां के लिए काबिल उम्मीदवार नहीं मिला है. अगर वहां पर उम्मीदवार अच्छा मिलता है तो वह मैदान में जरूर उतारेंगे इसी के साथ ही सैनी ने कहा कि उनकी पार्टी का मेन मकसद भेदभाव को समाप्त कर सभी वर्ग के लोगों का विकास करना है.

राजकुमार सैनी ने कहा कि 28 साल से इसलिए लड़ रहे हैं कि भेदभाव को समाप्त किया जाए. देश में मजदूर और किसान को सामान रोजगार मिले ताकि देश की जीडीपी ऊपर आए. क्योंकि हमारी बर्बादी का सबसे बड़ा कारण इनको रोजगार ना मिलना है. इनको रोजगार मिलेगा तो यह अपने आप ही देश की जीडीपी को ऊपर भेज देंगे. वहीं प्रदेश में स्कूलों को बढ़ाना चाहिए. जबकि सरकार स्कूलों को कम कर रही है. इससे शिक्षा प्रभावित होगी. हम सभी से वादा करते हैं कि सौ प्रतिशत हम सभी को शिक्षा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details