चंडीगढ़:कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान प्रदीप चौधरी ने नालागढ़ कोर्ट के फैसले के खिलाफ सेशन और हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों की सर्टिफाइड कॉपी स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपी. साथ ही विधानसभा की सदस्यता फिर से बहाल करने की मांग भी की. वहीं स्पीकर का कहना है कि वो कानूनी राय लेने के बाद ही अगला फैसला लेंगे.
इससे पहले कालका के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को हिमाचल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रदीप चौधरी की याचिका को स्वीकार करते हुए निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें-कालका विधायक को कोर्ट से मिली राहत की जानकारी नहीं, फैसले की कॉपी आने पर होगा फैसला: विधानसभा स्पीकर