चंडीगढ़:पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में हैं. 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर 91 वर्ष के मिल्खा सिंह को बुधवार देर रात 101 डिग्री बुखार था. टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वे घर पर ही क्वारंटीन हैं.
मिल्खा सिंह के साथ-साथ उनके पूरे परिवार का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उनके दो नौकर भी संक्रमित पाए गए. उनकी पत्नी निर्मला मिल्खा सिंह, बहू कुदरत और पोते हरजय मिल्खा सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई है.