चंडीगढ़:हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद से कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी आज भाजपा में शामिल (Former Congress MLA Anil Dhantori to join bjp) होंगे. अनिल धंतौड़ी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष शामिल होंगे. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन दोपहर को भाजपा कार्यालय पंचकूला में होगा. (Anil Dhantori quits Congress)
इससे पहले 4 अक्टूबर को अनिल धंतौड़ी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी (All India Congress Committee) को अपना त्याग पत्र भेज दिया था. पिछले दिनों अनिल धंतौड़ी ने त्रिपुरा में हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देव, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात की थी, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. (Haryana BJP in-charge Biplab Kumar Dev)