हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मानसून सत्र से पहले सरकार को घेरने के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक - Haryana Assembly Monsoon Session

20 अगस्त से हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के मानसून सत्र का आगाज होने वाला है. ऐसे में सरकार (Manohar Government) को घेरने के लिए विपक्ष भी अपनी रणनीति बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने 19 अगस्त को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है.

Former CM Bhupinder Singh Hooda calls Congress Legislature Party meeting on thursday
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक

By

Published : Aug 18, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 2:09 PM IST

चंडीगढ़:20 अगस्त से हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के मानसून सत्र का आगाज़ होने वाला है. ऐसे में सरकार (Manohar Government) को घेरने के लिए विपक्ष भी अपनी रणनीति बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने 19 अगस्त को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है. जिसमें सदन में मनोहर सरकार (Manohar Government) को घेरने के लिए मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान सभी कांग्रेस विधायकों को इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.

रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा (Rohtak MLA BB Batra) ने बताया कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक लगातार हो रहे हैं. यही नहीं सरकार किसानों पर देशद्रोह के मुकदमे दर्ज कर रही है, जो सरासर गलत है. इसलिए सदन में पेपर लीक मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा. इसके अलावा मनोहर सरकार पर नौकरियों को बेचने का आरोप भी लगाया जा रहा है. इस पर भी सदन में बहस होगी.

प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी 20 अगस्त से शुरू होने जा रहे हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में भर्तियों में देरी, भर्तियों को रद्द करना और परीक्षाओं को रद्द करना जैसे मुद्दों को विधानसभा में उठाएगी. इसके अलावा सरकार पर आरोप है कि कई भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार ने जांच ही पूरी नहीं करवाई, जबकि कई मामलों की जांच रिपोर्ट भी सामने नहीं आ पाई. ऐसे में इन तमाम मुद्दों को कांग्रेस पार्टी सदन में उठाएगी. जिस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी.

गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) के भी हिस्सा लेने की संभावना है. आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Assembly Monsoon Session) 20 अगस्त से शुरू हो रहा है. शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार और मंगलवार तक दो दिन विधानसभा सत्र चलने की संभावना है. मंगलवार को कांग्रेस के कई विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर बैठक की.

हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि मानसून सत्र कितने दिन का होगा. स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) का कहना है कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ही ये तय होगा कि सत्र कितने दिन चलेगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा में गूंजेगा पेपर लीक मामला, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सरकार परचून की तरह बेच रही नौकरियां

Last Updated : Aug 18, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details