चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई विमान कंपनियों ने अपनी नई फ्लाइट्स शुरू करने का उत्साह दिखाया है. इसी कड़ी में रविवार को एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. ये फ्लाइट शाम को 5:10 बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और शाम को 5:50 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी. फ्लाइट सोमवार, मंगलवार और रविवार को ऑपरेशनल होगा.
जयपुर, लखनऊ और श्रीनगर के लिए भी शुरू होंगी फ्लाइट्स
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि जल्द जयपुर और श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट शुरू होगी. उन्होंने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के लिए 24 अगस्त से उड़ान शुरू होगी. ये फ्लाइट सुबह 10:40 बजे एयरपोर्ट पर लैंड होगी जबकि दोपहर को 11:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी. फ्लाइट सोमवार, बुधवार और रविवार को ऑपरेशनल होगी.
ये भी पढ़ें-रोहतक में को-वैक्सीन के प्रथम फेज के वैक्सीनेशन का काम खत्म
वहीं, श्रीनगर और लखनऊ के लिए 25 अगस्त से फ्लाइट शुरू होगी. श्रीनगर वाली फ्लाइट दोपहर 9:25 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगी. वहीं 12:55 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड होगी. फ्लाइट मंगलवार, वीरवार और शनिवार को ऑपरेशनल होगी. लखनऊ वाली फ्लाइट सुबह 8:25 बजे चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगी और दोपहर 1:55 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट मंगलवार, वीरवार और शनिवार को उड़ान भरेगी.