हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निर्दलीयों ने मांगी हरियाणा मंत्रिमंडल में जगह, दिल्ली में 5 विधायकों ने बनाई रणनीति

हरियाणा मंत्रीमंडल विस्तार से पहले दिल्ली के हरियाणा भवन में 5 निर्दलीय विधायकों ने बैठक की. जिसका नेतृत्व महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया. बैठक में निर्दलीय विधायकों ने आपस में सलाह कर सरकार में अपनी भूमिका को लेकर रणनीति तय की.

दिल्ली में मिले हरियाणा के 5 निर्दलीय विधायक

By

Published : Nov 12, 2019, 7:17 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:एक तरफ जहां हरियाणा मंत्रिमंडल के विस्तार पर सस्पेंस बरकार है तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय विधायकों ने भी कैबिनेट में जगह बनाने के लिए हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं. इसी को लेकर हरियाणा के 5 निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में बैठक की.

हरियाणा भवन में निर्दलीय विधायकों की बैठक
हरियाणा मंत्रीमंडल विस्तार से पहले ये बैठक दिल्ली के हरियाणा भवन में की गई. जिसका नेतृत्व महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया. बैठक में निर्दलीय विधायकों ने आपस में सलाह कर सरकार में अपनी भूमिका को लेकर रणनीति तय की. बैठक में बलराज कुंडू के अलावा निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर भी शामिल हुए.

निर्दलीय विधायकों ने दी चेतावनी
जानकारी के मुताबिक निर्दलीय विधायक भी मंत्रिमंडल में जगह की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि निर्दलीय विधायक बिना शर्त सरकार को समर्थन तो दे रहे हैं, लेकिन पद की मांग भी कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को मंत्री बनाया जा सकता है. इसी को लेकर निर्दलीय विधायकों ने मीटिंग की और कहा कि निर्दलीयों में से यदि सिर्फ रणजीत सिंह को मंत्री बनाया गया तो वो सरकार के खिलाफ बिगुल बजा देंगे.

ये भी पढ़िए:48 घंटों में होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, दुष्यंत चौटाला ने सीएम से की मुलाकात

14 नवंबर को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर हरियाणा में दोबारा सरकार बनाई थी. मनोहर लाल ने जहां दोबारा प्रदेश की कमान संभालते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं दूसरी तरफ जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया. बीजेपी-जेजेपी की सरकार बने 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभीतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक अब 14 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details