चंडीगढ़: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को चंडीगढ़ में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में 32 साल के पति पत्नी शामिल हैं जो कनाडा से आए थे. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.
सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उनके अलावा दो युवक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वे किसी अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे जिस वजह से वह भी संक्रमित हो गए. दोनों की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है.
वहीं 5 मरीजों में चंडीगढ़ का रहने वाला एक 40 साल का शख्स भी शामिल है. उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है वह भी किसी अन्य मरीज के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है. इन 5 मरीजों में 3 मरीज ऐसे हैं जो दूसरे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं और यह है ज्यादा चिंता की बात है क्योंकि इससे यह साफ हो जाता है कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है.
ये भी पढ़ेंः-KMP एक्सप्रेस-वे पर प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 5 की मौत