चंडीगढ़: फरीदाबाद में पहला हाईटेक बस टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा. इस टर्मिनल में बस अड्डा के अलावा कमर्शियल हब भी होगा. फरीदाबाद एनआईटी में 4 एकड़ भूमि पर बने इस बस अड्डे पर अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम, वेटिंग रूम, कैंटीन, आदि की व्यवस्था है.
मुख्य सचिव ने मंगलवार को चंडीगढ़ में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की. बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि हरियाणा का पीपीपी मोड पर पहला अत्याधुनिक बस टमिर्नल फरीदाबाद में तैयार हो चुका है. इसका उद्घाटन जल्दी किया जाएगा. बैठक में 9 विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 22 परियोजनाओं पर चर्चा की गई. इन 22 परियोजनाओं पर लगभग 8 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खुद मौके पर जाकर बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें. ठेकेदारों को परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए जाएं. गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों के लिए बहुमंजिला घर बनाए गए हैं. कुल 576 बहुमंजिला घरों का जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा. इनके निर्माण पर लगभग 106 करोड़ रुपये लागत आई है.
सभी पुलिस स्टेशन और चौकियों में लगेंगे सीसीटीवी- हरियाणा के सभी पुलिस स्टेशन और चौकियों में छह महीने में सीसीटीवी कैमरा लगाए (CCTV Cameras In Haryana Police Stations) जाएंगे. निविदा जारी हो चुकी है. वित्तीय बिड खुलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग के लिए जिलों में कंट्रोल रूम होंगे. यह डायल-112 से भी जुड़े रहेंगे.
रोहतक में जल्द स्थापित होगा फूड पार्क- सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर रोहतक (Central Processing Center Rohtak) में बनाए जाने वाले मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट (Mega Food Park Project Rohtak) के तहत प्रशासनिक भवन, स्टैंडर्ड फैक्टरी डिजाइन शेड और ड्राई वेयरहाउस का कार्य पूरा हो चुका है. भवन का काम 30 सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा. मेगा फूड पार्क में 15 सौ मीट्रिक टन और एक हजार मीट्रिक टन क्षमता के 2 साईलो बनाए जाने हैं, जिनका निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है. परियोजना पर लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
ये काम भी तेजी से चल रहे-करनाल के कुटेल में स्थापित पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस का सिविल कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. अप्रैल-2023 तक उपकरणों और मैनपावर सहित सभी काम पूरे हो जाएंगे. मेडिकल कॉलेज भिवानी (Mediacal College Bhiwani) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल (Kalpana chawla Medical College Karnal) के चरण-2 का कार्य जोर शोर से चल रहा है. सोहना में 500 एकड़ में बन रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चिरिंग क्लस्टर, 1000 एकड़ में स्थापित किए जा रहे आईएमटी सोहना के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कार्य जारी है. दोनों परियोजनाएं 2 वर्षों में पूरा होने का अनुमान है.
बैठक में बताया गया कि साइबर सिटी में करीब 1 हजार एकड़ जमीन पर विकसित की जाने वाली ग्लोबल सिटी गुरुग्राम (Global City Gurugram) की निविदा प्रक्रिया चल रही है. दुबई और सिंगापुर की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार मिलेंगे. इसके अलावा बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण, खेल एवं युवा मामले, तकनीकि शिक्षा और पशुपालन विभागों की परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई.