चंडीगढ़:सेक्टर-22 में रविवार सुबह पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी गई. हमलावर अधिकारी अमरीक सिंह के घर से कुछ कदम दूर घात लगाए बैठा था. गोली लगने पर अमरीक सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनते ही लोग उनकी तरफ भागे. इस बीच हमलावर फरार हो गया. वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने घायल अमरीक सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सेक्टर-22 चौकी पुलिस ने मौके पर से गोली का एक खोल बरामद किया. जांच में सामने आया कि अमरीक सिंह सुबह करीब 7 बजे सेक्टर-22 के गुरुद्वारा में मत्था टेकने गए थे. वे गुरुद्वारे से पैदल अपने घर लौट रहे थे कि कुछ कदम दूर खड़े बदमाश ने उन पर गोली चला दी जो उनकी दाईं जांघ में लगी और वे वहीं गिर गए. अमरीक के मुताबिक हमलावर ने दोबारा उन पर गोली चलानी चाही, लेकिन लोगों को देख कर आरोपी फरार हो गया.