चंडीगढ़: सेक्टर-37 की एक दुकान में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई है. जैसे ही दुकान में आग लगी, मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया और सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके बाहर आ गए. जिसके बाद आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे जीएमएसएच-16 पहुंचाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-37 में कैसल ग्रील नाम से एक फूड शॉप है. जब आग लगी तो उस वक्त कुक खाना बना रहा था. इस घटना में कुक का हाथ जल गया है और उसे अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है. वहीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण और नुकसान का आंकलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 1962 के युद्ध के सैनिक रामचंद्र का चीन को संदेश, बोले- रेजांगला पोस्ट को याद कर ले चीनी सेना