हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली के द्वारका में कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, 2 शव निकाले गए - कृष्णा होटल आग में दो शव बरामद

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 स्थित होटल कृष्णा में 7 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई. अभी तक 2 शवो को निकाला गया है. 8 गाड़ियों को आग बुझाने के काम मे लगाया गया है, आग बुझाने का काम जारी है.

fire-breaks-out-at-hotel-krishna-in-dwarka-sector-8-delhi
दिल्ली के द्वारका में कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, 2 शव निकाले गए

By

Published : Aug 15, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली इलाके द्वारका सेक्टर 8 स्थित होटल कृष्णा में रविवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई. इस हादसे के बाद आस-आप के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की आठ गाड़ियां आग को काबू करने का भरसक प्रयास कर रही है. इस हादसे में अभी तक दो शवों को निकाला गया है.आग में झुलसकर दम तोड़ने वाले इन दो लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

वहीं, दमकल कर्मियों की टीम ने कुछ घायलों को होटल से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पूरी तरह आग बुझाने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

दिल्ली के कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, 2 शव निकाले गए

दो साल पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले साल 2019 में दिल्ली के करोल बाग स्थित अपर्ति होटल पैलेस में यह हादसा हुआ था. उस वक्त इस हादसे में एक बच्चे समेत 17 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए थे.

दिल्ली के कृष्णा होटल में लगी भीषण आग, 2 शव निकाले गए

वहीं, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर कई लोगों की जान भी बचाई थी. उस वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस हादसे पर दुख जताया था.

ये भी पढ़ें-खुल गया राज, तो इसलिए हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे नीरज चोपड़ा

Last Updated : Aug 15, 2021, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details