चंडीगढ़: सेक्टर-32 जीएमसीएच अस्पताल में शनिवार को एक और कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. इससे पहले शुक्रवार को अस्पताल में कार्यरत बापूधाम के रहने वाले कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. शनिवार शाम आई इस रिपोर्ट के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
बताया जा रहा है कि आज जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह मौलीजागरा का रहने वाला है और सेक्टर-32 जीएमसीएच में बतौर वार्ड अटेंडेंट कार्यरत है. स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए परिजनों से लेकर अन्य जानकारों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है. जिससे सभी को क्वारंटाइन किया जा सके.
ये भी पढ़ें-पानीपत: दिल्ली पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका पूरा परिवार भी निकला संक्रमित