चंडीगढ़:हरियाणा में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सितम्बर महीने के अंत तक सम्पन्न करवा दी जाएंगी. इसके बाद, 31 अक्तूबर से पहले सभी रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. ये निर्णय हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया गया.
हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के प्रवक्ता ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के फाइनल ईयर की कक्षाओं में करीब 2 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. जिनका परीक्षाओं मे बैठने का प्रबन्ध किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिश के अनुसार राज्य सरकार ने भी सहमति प्रदान की है. उच्चतम न्यायालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाना अनिवार्य बताया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने विश्वास दिलाया कि कोविड-19 के कारण केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जो स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.