हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

धान छोड़ने वाले किसानों के खातों में जल्द पहुंचेंगे दो हजार रुपये - हरियाणा किसान दो हजार रु अनुदान

हरियाणा में 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के तहत धान छोड़ने वाले किसानों को 2000 रुपये की पहली किस्त जल्द ही दी जाएगी. वहीं शेष 5000 रुपये की राशि फसल पकाई पर दी जाएगी.

paddy crop leaving farmers benefit
paddy crop leaving farmers benefit

By

Published : Aug 11, 2020, 10:55 PM IST

चंडीगढ़: ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में जल्द ही 2,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पहली किस्त जमा कर दी जाएगी. पहली किस्त के रूप में सरकार की ओर से कुल 10.21 लाख रुपये दिए जाएंगे. हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ये जानकारी दी है.

धान छोड़ने वाले किसानों को मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि ये राशि राज्य के 17 जिलों में खरीफ-2020 के दौरान फसल विविधिकरण योजना के अनुसार धान को छोड़कर कपास की फसल की बुआई करने वाले किसानों को दी जाएगी. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 7,000 रुपये प्रति एकड़ देने का वादा किया गया, जिसमें 2,000 रुपये की पहली किस्त फसल के सत्यापन के बाद और शेष 5,000 रुपये फसल की पकाई के समय देने हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद ESIC में 13 अगस्त से शुरू की जाएंगी ओपीडी सेवा

विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ‘प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मोड’ के माध्यम से किसानों को किस्त का भुगतान किया जाएगा. सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, कैथल, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, मेवात, गुरूग्राम, पानीपत और करनाल जिला में कुल 20,420 हेक्टेयर में धान को छोड़कर कपास की बुआई करना प्रमाणित हुआ है.

सिरसा जिले को मिलेगा ज्यादा लाभ

संजीव कौशल ने बताया कि इस योजना के तहत सिरसा जिला के कपास उत्पादक सबसे अधिक लाभार्थी होंगे. इस जिले में 4,523 हेक्टेयर में नकदी फसल बोने वाले किसानों को 2.26 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. फतेहाबाद जिले के किसानों को 3,966 हेक्टेयर भूमि के लिए 1.98 करोड़ और जींद के किसानों को 3,945 हेक्टेयर भूमि में धान की जगह कपास की बुआई करने पर 1.97 करोड़ रुपये मिलेंगे.

भूजल संरक्षण के लिए शुरू की थी योजना

गौरतलब है कि राज्य में भूजल संरक्षण करने की दिशा में ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना को लागू किया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा 40 मीटर से नीचे पहुंचे भूजल स्तर से प्रभावित खंड रतिया (जिला फतेहाबाद), सिवान और गुहला (जिला कैथल), पिपली, शाहाबाद, बबैन और इस्माईलाबाद (जिला कुरुक्षेत्र) और ब्लॉक सिरसा (जिला सिरसा) के किसानों को धान की जगह कम पानी से पकने वाली मक्का, बाजरा, कपास, दलहन और बागवानी फसलें बोने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

राज्य सरकार द्वारा ये भी सुविधा दी गई है कि जिन किसानों ने धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसल मक्का, बाजरा, दाल आदि की बुआई की है, उन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी. ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्वामित्व वाली कृषि भूमि में धान उगाने की अनुमति नहीं देंगी और धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलें बोने से होने वाली आमदनी संबंधित पंचायतों को ही दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-8111 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से 4398 घोषणाएं पूरी, सीएम ने तेजी से कार्य के दिए निर्देश

संजीव कौशल ने एक अन्य जानकारी सांझा करते हुए बताया कि वैकल्पिक फसलों में ड्रिप सिंचाई करने के लिए किसानों को सिस्टम-खरीद पर 85 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जाएगा. विभाग द्वारा अपनी योजनाओं और कस्टम हायरिंग सेंटर्स के माध्यम से धान के विविधीकरण के लिए लक्षित खंडों में मक्का की बुआई के लिए वायवीय या सामान्य मक्का बीज बोने की मशीन प्रदान की जाएगी. लक्षित खंडों में 41 प्रदर्शन-प्लॉट स्थापित किए गए हैं ताकि किसानों को यहां पर सर्वोत्तम कृषि पद्धति दिखाकर अच्छी पैदावार लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details