हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LIVE: किसान संगठनों की बैठक खत्म, बुराड़ी नहीं सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे किसान - किसान संगठन सुबह 9 बजे मीटिंग करेंगे

farmers protest against agriculture laws update
किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Nov 29, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:42 PM IST

20:33 November 29

किसानों को समर्थन में हरियाणा की खापें

अब किसानों के हक के लिए खाप भी दिल्ली पहुंचेगी. किसान आंदोलन के समर्थन में खापें सोमवार को इकट्ठा होंगी और दिल्ली कूच करेंगी.

20:32 November 29

सीएम पर हुड्डा का पलटवार

सीएम पर हुड्डा का पलटवार

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि सरकार हरियाणा के किसानों का अपमान कर रही है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के किसान भी आंदोलन में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. ये कहना कि हरियाणा के किसान आंदोलन में शामिल नहीं हुए हैं, वो बिल्कुल गलत है.

18:10 November 29

किसानों ने फिर बताई अपनी मांगें

किसानों ने फिर बताई अपनी मांगें
  • 3 कृषि कानून वापस हों
  • आने वाले 2 नए अध्यादेशों को वापस लिया जाए
  • गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए
  • राज्य सरकार को उनके हक दिए जाएं
  • तेल की कीमतों पर नियंत्रण होना चाहिए

18:09 November 29

किसान मीटिंग में हुए कई फैसले

30 संगठनों ने मिलकर लिए ये फैसले

  • दिल्ली की सीमा होगी सील
  • सिंघु बॉर्डर पर धरना जारी रहेगा
  • बहादुरगढ़ बॉर्डर पर धरना जारी रहेगा
  • जयपुर-दिल्ली हाईवे को किया जाएगा बंद
  • मथुरा-आगरा हाईवे को किया जाएगा सील
  • बरेली-दिल्ली हाईवे को भी किया जाएगा बंद
  • बुराड़ी निरंकारी मैदान में नहीं जाएंगे किसान

13:28 November 29

किसान यूनियनों की बैठक खत्म, बुराड़ी नहीं सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे किसान

किसान यूनियनों की बैठक खत्म, बुराड़ी नहीं सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे किसान

सोनीपत:अज्ञात स्थान पर चल रही किसान नेताओं की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में यही तय हुआ है कि आंदोलन को दिल्ली के बुराड़ी में शिफ्ट नहीं किया जाएगा. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

12:44 November 29

किसानों के समर्थन में उतरे पहलवान बजरंग पूनिया

सोनीपत: किसानों के समर्थन में उतरे पहलवान बजरंग पुनिया. बजरंग ने ट्वीट कर कहा कि सबका पेट भरने वाले अन्नदाता के अस्तित्व की लड़ाई है. सभी से किसानों का साथ देने की अपील करता हूं.

12:11 November 29

'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम ने किसानों का भी जिक्र किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में किसानों का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया. इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नये अधिकार भी मिले हैं, नये अवसर भी मिले हैं.

11:43 November 29

किसान संगठनों की अहम मीटिंग जारी

सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. इस बीच भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी और पंजाब से आई किसान संगठनों के बीच एक अज्ञात स्थान पर मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग का फैसला थोड़ी देर में आ सकता है.

10:27 November 29

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, आने-जाने वालों को हो रहीं दिक्कतें

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने डेरा जमाया हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में हर रोज़ आने-जाने वाले लोगों को परेशानियां होनी शुरू हो गई हैं. लोगों के मुताबिक आने-जाने के लिए कोई बस मौजूद नहीं है.

09:57 November 29

दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर भी डटे किसान

बहादुरगढ़ स्थित दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर भी भारी संख्या में किसान डटे हुए हैं. हालांकि सरकार ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में प्रदर्शन की इजाज़त दे दी है.

08:59 November 29

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर डटे हुए हैं उत्तर प्रदेश से आए किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश के किसान इस वक्त दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि प्रदर्शन तो दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होना था, फिर किसान बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में क्यों जाएँ. किसान अभी यहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे.

07:26 November 29

हर रोज़ सुबह 11 बजे आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

सोनीपत:किसानो के दिल्ली कूच का आज चौथा दिन है. इसी कड़ी में इस वक्त भारी संख्या में किसान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. सिंघु बॉर्डर पर अभी सुरक्षा बल भी मौजूद है. किसानों ने शनिवार को तय किया था कि वो सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे. यहां से कहीं और प्रदर्शन के लिए नहीं जाएंगे. साथ ही ये भी तय हुआ है कि हर रोज सुबह 11 बजे आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.

07:22 November 29

बुराड़ी ग्राउंड में किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली स्थित बुराड़ी ग्राउंड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कई किसानों से बातचीत भी की. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बुराड़ी ग्राउंड में किसानों के रहने, खाने समेत तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.

06:57 November 29

किसान नेताओं की मीटिंग में अमित शाह से मुलाकात पर नहीं हुआ फैसला

सोनीपत:नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन है. किसान बड़ी संख्या में अभी भी दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार की तरफ से किसानों के सामने बातचीत का विकल्प रखा है. 

लेकिन बातचीत से पहले अमित शाह ने किसानों के सामने एक शर्त भी रखी है. जिसके मुताबिक बातचीत से पहले किसानों को अपने प्रदर्शन को बुराड़ी में शिफ्ट करना होगा. उसके बाद ही बातचीत होगी. अब किसान सरकार से बातचीत करेंगे या नहीं. इसको लेकर रविवार सुबह किसान संगठनों की एक अहम बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. 

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details