केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है. किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों के तेवर से लग रहा है कि आंदोलन लंबा चलने वाला है. उनकी मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. किसान कहते हैं कि सरकार जिस दिन तीनों कानून वापस ले लेगी, हम आंदोलन खत्म कर देंगे.
LIVE: किसान आंदोलन का 22वां दिन, समाधान के लिए कमेटी की साफ होगी तस्वीर - किसान आंदोलन के समर्थन में सुसाइड
06:28 December 17
किसान आंदोलन अपडेट लाइव
सरकार और किसानों नें गतिरोध बरकरार
कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों में गतिरोध बना हुआ है. उसी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन को लेकर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सरकार और किसानों के बीच समझौता कराने की पहल की है, जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा.
किसान आंदोलन के समर्थन में सुसाइड
दूसरी तरफ बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में करनाल के संत बाबा राम सिंह ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से सिख संगत में काफी रोष है. संत बाबा राम सिंह का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.