किसानों ने कहा कि हम सरकार के संशोधन प्रस्ताव पर राजी नहीं हैं और आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा. एक-एक करके देश के रोड ब्लॉक करेंगे. 14 दिसंबर को धरने प्रदर्शन किए जाएंगे. 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाइवे को बंद कर देंगे. जियो के सिम को पोर्ट कराएंगे. भारतीय स्तर पर बीजेपी नेताओं का घेराव करेंगे, हरियाणा पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान में एक दिन का धरना प्रदर्शन होगा और दक्षिण के राज्यों में अनिश्चितकाल के धरने चलेंगे.
LIVE: किसानों ने सरकार का संशोधन प्रस्ताव ठुकराया, आंदोलन तेज करने की रणनीति तैयार - farmers protest against agriculture laws
17:09 December 09
किसानों ने सरकार का संशोधन प्रस्ताव ठुकराया
17:08 December 09
अंबानी-अडानी के प्रोडक्ट का बायकॉट
किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसान अंबानी और अडानी के सभी प्रोडक्ट का बायकॉट करेंगे और उनके मॉल्स और बाकी ऑफिसेस का घेराव करेंगे.
17:07 December 09
12 दिसंबर को देशभर के टोल प्लाजा होंगे फ्री- किसान
किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12 दिसंबर को पूरे देश के टोल प्लाजा हम फ्री करवाएंगे.
15:41 December 09
सरकार MSP पर मानने को तैयार
केंद्र सरकार ने किसानों को भेजे अपने प्रस्ताव में लिखा है कि वो एमएसपी की मौजूदा व्यवस्था पर लिखित आश्वासन देने को तैयार है.
15:41 December 09
किसानों का समर्थन करने पहुंचे अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय चौटाला किसानों का समर्थन करने के लिए टिकरी बॉर्डर पहुंचे और मंच से नीचे बैठकर ही समर्थन जताया.
15:36 December 09
किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किसान नेता बूटा सिंह ने कहा कि किसान सरकार के संशोधन प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं हैं. सरकार को ये तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे
15:36 December 09
टिकरी बॉर्डर पहुंची कुमारी सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है.
13:28 December 09
कृषि कानूनों के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने मुंडन करवाया
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं विपक्षी दल भी सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को हरियाणा आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष गौरव बख्शी समेत कई कार्यकर्ताओं ने विरोध के तौर पर मुंडन करवाया.
12:58 December 09
सरकार ने कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर लिखित प्रस्ताव भेजा
केंद्र सरकार की तरफ से किसान नेताओं को कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर लिखित प्रस्ताव भेज दिया गया है. जिस पर सिंघु बॉर्डर स्थित बंद कमरे में किसान संगठनों के नेता बैठक कर रहे हैं. इससे बैठक से किसानों के आगे की रणनीति साफ होगी.
12:13 December 09
किसानों को समर्थन देने के लिए टिकरी बॉर्डर रवाना हुए अभय चौटाला
- सिरसा:इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना
- किसानों को समर्थन देने काफिले के साथ भावदीन टोल प्लाजा से हुए रवाना
- किसानों के आंदोलन को कोई कुचल नहीं सकता-अभय चौटाला
- सरकार बार-बार बातचीत के बहाने से आन्दोलन को कमजोर करने की रच रही साजिश
- अभय चौटाला ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
- पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर किया कटाक्ष
- कहा- मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए हुड्डा दे रहे हैं बयान
- 'किसान जो भी जिम्मेवारी सौंपेंगे, इनेलो निष्ठा से निभाएगी'
11:47 December 09
सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की मीटिंग शुरू
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर होने वाली किसान नेताओं की मीटिंग शुरू हो चुकी है. इससे पहले मंगलवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों के सामने कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद अब किसान नेता मीटिंग कर रहे हैं. यहीं से आगे की रणनीति तैयार होगी.
10:26 December 09
पंजाब और हरियाणा के किसानों ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने डेरा डाला
सोनीपत:किसान आंदोलन के 14वें दिन पंजाब और हरियाणा के किसान विरोध के लिए लगातार सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. अब तक किसानों ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने डेरा डाल लिया है. ये किसान बहालगढ़ से अब सिर्फ 2 किलोमीटर दूर हैं
09:53 December 09
केंद्र के संशोधन ड्राफ्ट पर शाम 5 बजे तक होगा फैसला- राकेश टिकैत
किसान आंदोलन 14वें दिन भी जारी है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि केंद्र द्वारा भेजे ड्राफ्ट पर तमाम किसान संगठन दोपहर करीब 12 बजे मीटिंग करेंगे. जिसकी वजह से आज केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग रद्द कर दी गई है. इसलिए शाम 4 से 5 बजे तक आगे की रणनीति पर फैसला कर लिया जाएगा.
08:34 December 09
आंदोलन के 14वें दिन सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं किसान
किसान आंदोलन के 14वें दिन कड़कती ठंड में भी किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों को ठंड से बचाने के लिए बॉर्डर पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं.
06:54 December 09
किसान आंदोलन लाइव अपडेट
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है. इससे पहले 13वें दिन किसानों ने भारत बंद करवाया. जिसका कई राज्यों में मिला-जुला असर भी देखने को मिला. मंगलवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की मुलाकात 2 घंटे चली. बैठक के बाद किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा कि सरकार बुधवार को लिखित में प्रस्ताव देगी. किसान सरकार के प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेंगे.