हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LIVE: सरकार और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा, 3 दिसंबर को फिर होगी बातचीत - कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया

farmers protest against agriculture laws
किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन

By

Published : Dec 1, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:55 PM IST

18:52 December 01

सरकार के साथ किसानों की बातचीत बेनतीजा

सरकार के साथ 3.30 बजे से चल रही बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई, घंटो चली इस बैठक में सरकार ने एक समिति बनाने का प्रस्ताव रखा था. जिसमें कृषि विशेषज्ञों को भी शामिल करने की बात कही गई थी. इस समिति के प्रस्ताव को किसानो ने मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अब 3 दिसंबर को फिर से किसानों के साथ बातचीत होगी. तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

17:45 December 01

किसानों पर बाबा रामदेव का बयान

किसानों के प्रदर्शन पर बाबा रामदेव ने बयान देते हुए कहा है कि सरकार किसानों तक अपनी बात ठीक से नहीं पहुंचा सकी इसलिए लोगों को उन्हें बरगलाने का मौका मिल गया.

17:29 December 01

किसानों को एमएसपी पर दिया गया प्रेजेंटेशन

दिल्ली में किसानों के साथ चल रही मीटिंग में सरकार की ओर से किसानों को एमएसपी पर प्रेजेंटशन दिया गया है.

17:26 December 01

सिंघू बॉर्डर पर किसानों को मीटिंग से अच्छी खबर की उम्मीद

उधर दिल्ली में मीटिंग चल रही है इधर सिंघू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान कह रहे हैं कि उन्हें इस मीटिंग से अच्छी खबर की उम्मीद है.

17:26 December 01

डेढ़ घंटे से ज्यादा से बातचीत जारी

केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों और 36 किसान संगठनों के बीच दिल्ली में डेढ़ घंटे से भी ज्यादा से बातचीत जारी है. 

17:24 December 01

पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला

जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री कई बार कह चुके हैं कि एमएसपी जारी रहेगा. तो ऐसे में जो नए कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं उसमें एमएसपी को लेकर भी एक लाइन जोड़ देनी चाहिए, उसमें दिक्कत भी क्या है.

16:46 December 01

सरकार को MSP पर किसानों की बात मान लेनी चाहिए: दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पिछले 3-4 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और हालात समान्य नहीं हैं. सरकार को जल्द ही किसानों की सभी समस्याओं को दूर करना चाहिए. हमारी पार्टी भी दिल्ली में हो रही बैठक पर नजर बनाए हुए है.

16:07 December 01

7 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ हरियाणा और यूपी के किसानों की बातचीत

पंजाब के किसानों के साथ मीटिंग के बाद शाम 7 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हरिय़ाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान संगठनों के डेलिगेशन से भी मिलेंगे. ये बात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कही है.

16:06 December 01

36 किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत

केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में समिति किसानों के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत कर रही है. पूरे देश की निगाहें इस मीटिंग पर टिकी हुई हैं.

15:17 December 01

केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का किसानों पर विवादित बयान

अंबाला:रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को प्रदर्शन ही करना था और काले झंडे दिखाने ही थे तो कहीं और मर लेते. 

14:02 December 01

हरियाणा के किसानों की चेतावनी, आज फैसला नहीं हुआ तो दिल्ली का दूध और दूसरा सामान बंद करेंगे

बहादुरगढ़:दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर परहरियाणा के किसान संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसान संगठनों ने ऐलान किया कि वो सरकार से बातचीत का फैसला मानेंगे. हालांकि किसान संगठनों का मानना है कि बातचीत में हरियाणा के किसानों को भी बुलाना चाहिए था. सरकार आंदोलन को पंजाब का आंदोलन बनाना चाहती है. हरियाणा के भी हजारों किसान इस आंदोलन में शामिल हैं.

किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आज फैसला नहीं हुआ तो दिल्ली के सारे रास्ते बन्द कर देंगे. दिल्ली का दूध और दूसरा सामान भी बन्द करेंगे. तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी गारंटी और मंडी सुरक्षा की लिखित गारंटी चाहिए.

13:12 December 01

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लिया

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लिया

चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. उन्होंने एक दिसंबर को खाप के हजारों लोगों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान भी किया है.

12:56 December 01

सिंघु बॉर्डर पर 300 ट्रैक्टरों का जत्था पहुंचा

सोनीपत:दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर छठे दिन भी किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है. पंजाब से किसान लगातार सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर इस वक्त 25 से 30 हजार किसान मौजूद हैं. थोड़ी देर पहले ही 300 ट्रैक्टरों का एक जत्था सिंघु बॉर्डर पहुंचा है. हर रोज़ सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है.

11:32 December 01

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग हटाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर और गाजियाबाद को जोड़ने वाले रास्ते पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बेरिकेडिंग को हटाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया.

10:37 December 01

किसानों से मुलाकात से पहले बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज किसानों को बातचीत के लिए सरकार ने बुलाया है. इस मीटिंग से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक बैठक है. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं.

10:32 December 01

कुंडली में किसानों के आंदोलन पर डीसी सोनीपत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सोनीपत:कुंडली में किसानों के आंदोलन को लेकर डीसी सोनीपत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दोपहर 12 बजे कुंडली नगर पालिका कार्यालय में डीसी श्यामलाल पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

09:23 December 01

बातचीत का निमंत्रण नहीं मिलने से कई किसान संगठन नाराज़

सोनीपत:सरकार ने आज किसानों को बातचीत करने के लिए बुलाया है. लेकिन बातचीत से पहले ही कई किसान संगठन नाराज़ हो गए हैं. पंजाब किसान संघर्ष समिति के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखविंदर सिंह सभरान ने कहा कि देश में इस वक्त किसानों के 500 से ज्यादा जत्थे हैं. लेकिन सरकार ने सिर्फ 32 संगठनों को ही बातचीत के लिए बुलाया है. इस जब तक सबको बातचीत के लिए नहीं बुलाया जाता, तब तक हम बातचीत करने नहीं जाएंगे.

07:33 December 01

सिंघु बॉर्डर दोनों तरफ से बंद, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया

सोनीपत:किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-हरियाणा का सिंघु बॉर्डर अभी भी दोनों तरफ से बंद है. इस वजह से मुकरबा चौक और जीटी करनाल रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. हैवी ट्रैफिक होने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि सिगनेचर ब्रिज से रोहिणी जाने वाले आउटर रिंग रोड पर नहीं जाएं. 

07:26 December 01

सोमबीर सांगवान ने दिया इस्तीफा, किसानों के प्रदर्शन में होंगे शामिल

दादरी से विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने हरियाणा पशुधन बोर्ड चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमबीर सांगवान का कहना है कि उन्होंने किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए अपने पद को छोड़ा है. जिसके बाद सांगवान खाप के सदस्य मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.  

06:43 December 01

किसानों और कृषि मंत्री के बीच दोपहर 3 बजे होगी बातचीत

चंडीगढ़:नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का छठा दिन है. आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों को बिना शर्त बातचीत करने के लिए बुलाया है. किसानों और कृषि मंत्री के बीच दोपहर 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में मीटिंग होगी.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details