चंडीगढ़ःसंयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में किसानों ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन(farmers protest) किया. इस प्रदर्शन में हरियाणा भी शामिल रहा, लेकिन हरियाणा के प्रदर्शन में कई अलग तस्वीरें नजर आई, कहीं प्रदर्शनकारियों ने ऊंट से कार खिंचवाई, कहीं रस्सी से ट्रैक्टर खींचा तो कहीं अर्धनग्न होकर बैलगाड़ी पर बैठ गए और साथ में ले लिया गैस सिलेंडर. ये वो तस्वीरें जो आपको सिर्फ हरियाणा में ही देखने को मिल सकती हैं.
सिरसा जिले में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए किसानों ने अनोखे विरोध का तरीका अपनाया. एक किसान ने अपनी नैनो कार ऊंट के पीछे बांध दी और उससे खिंचवाते हुए प्रदर्शन किया. किसानों ने यहां ना सिर्फ ऊंट से कार को खिंचवाया बल्कि खुद भी कार को रस्सी से बांधकर खींचा.
दूसरी अनोखी तस्वीर जींद के प्रदर्शन में देखने को मिली. यहां किसानों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधा और लघु सचिवालय तक खींचकर ले गए. उनके साथ महिलाएं भी थीं जिनके सर पर खाली सिलेंडर रखे हुए थे.
ये भी पढ़ेंःVideo: पेट्रोल-डीजल के बढ़ेत दाम के खिलाफ किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, ऊंट से खिंचवाई कार