चंडीगढ़: हरियाणा में बरोदा उपचुनाव नजदीक हैं, ऐसे में विपक्ष की तरफ से लगातार केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को लेकर लाए गए तीन ऑर्डिनेंस पर सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है. हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ऑर्डिनेंस का बचाव किया है और कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कार्यकर्ता किसान होने का ढोंग कर रहे हैं.
'बीजेपी किसान हितैषी फैसले कर रही है'
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ऑर्डिनेंस को लेकर कांग्रेस की खिलाफत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान हितैषी फैसले कर रही है, इससे कांग्रेसी लगातार परेशानी में है. किसानों को लेकर हो रहे किसान हितैषी फैसले के चलते किसान बीजेपी से जुड़ जाएंगे. ऐसे में कांग्रेस का आधार समाप्त हो जाएगा ये सोच कर बयानबाजियां की जा रही है.
'कांग्रेस कार्यकर्ता किसान होने का ढोंग करते हैं'
जयप्रकाश दलाल ने कहा कि विपक्ष अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा ही किसान होने का ढोंग करके वो आंदोलन करने की कोशिश करते हैं. ये वही लोग हैं जो मंडी को नहीं चलने देते थे इस बात को किसान अच्छी तरह से जानते हैं. जेपी दलाल ने कहा कि जिस तरह के ड्रामे हैं ये करते हैं इसके चलते ही इनकी जमीन खिसक गई है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि नए कानून से किसान अपनी फसल का स्टॉक कर पाएंगे. किसान अपनी सब्जियां सड़क पर भी बैठकर बेच सकता है. ऑर्डिनेंस से किसानों का फायदा होगा.