फरीदाबाद: जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बढ़ते कहर के बीच सोमवार को फरीदाबाद से राहत भरी खबर सामने आई.
सोमवार को जिले में 274 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद कोरोना वायरस मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला. फरीदाबाद में कोरोना के रिकवरी रेट को देखते हुए प्रशासन ने एक जुलाई से मॉल्स को खोलने का फैसला किया है.
फरीदाबाद में अब तक 3590 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं. जिनमें से 2103 मरीज रिकवर को चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना वायरस के चलते 75 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को भी कोरोना वायरस के चलते 2 लोगों की मौत हो गई. सोमवार तक जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1412 देखने को मिली.
बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 381 मरीज सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14210 हो गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 4476 हो गई. सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद से सामने आए. फरीदाबाद में 134 नए केस मिले. वहीं दूसरे नंबर पर गुरुग्राम रहा जहां 102 कोरोना केसों की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़िए:भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
प्रदेश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. सोमवार को हरियाणा में 585 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिनमें सबसे ज्यादा 274 फरीदबाद से, 135 गुरुग्राम से, 51 सोनीपत से, 17, अंबाला से, 2 पलवल से, 22 करनाल से, 8 हिसार से, 9 महेंद्रगढ़ से, 30 झज्जर से, 7 रेवाड़ी से, 5 नूंह से, 4 कुरुक्षेत्र से, 1 फतेहाबाद से, 16 पंचकूला से और सिरसा से 2 मरीज शामिल हैं.